राजस्व महाभियान में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कारवाई : एडीएम

अंचल क्षेत्र के बलिया मौजा में राजस्व महाअभियान के तहत लगे शिविर का एडीएम ललित भूषण रंजन ने औचक निरीक्षण किया.

By ANURAG SHARAN | August 24, 2025 4:28 PM

नासरीगंज. अंचल क्षेत्र के बलिया मौजा में राजस्व महाअभियान के तहत लगे शिविर का एडीएम ललित भूषण रंजन ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एडीएम ने राजस्व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि शिविर में उपस्थित राजस्व कर्मचारी सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरा करें. कार्य में लापरवाही बरतने पर बक्शे नहीं जायेंगे. जो राजस्व कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. एडीएम ने इस कार्य में लगे सभी कर्मी को जमाबंदी वितरण यथाशीघ्र करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने शिविर में आए भू-धारकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से आगे आएं और राजस्व सुधार प्रक्रिया का लाभ उठाएं. शिविर का मुख्य उद्देश्य रैयतों की भूमि एवं राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान करना है. एडीएम ने बताया कि इस पहल से न केवल लंबित मामलों का निपटारा होगा, बल्कि स्थानीय प्रशासन और आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा. मौके पर सीओ अंचला कुमारी,विकास मित्र और राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है