रोमियों टाइप युवाओं से निबटेगी अभया ब्रिगेड, सार्वजनिक स्थानों पर रखेगी नजर फोटो -प्रेसवार्ता करते थानाध्यक्ष अविनाश कुमार. प्रतिनिधि, नासरीगंज महिलाओं और स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए नासरीगंज थाना में विशेष टीम अभया ब्रिगेड का गठन किया गया है. इस टीम का उद्देश्य शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना हैं. अभया ब्रिगेड की जिम्मेदारी महिला एसआइ रूपम कुमारी को सौंपी गयी है. इस टीम में उनके साथ एक महिला कांस्टेबल और दो पुरुष कांस्टेबल तैनात किये गये हैं, जो मिलकर पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देंगे. जैसे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, हॉस्टल, बस स्टैंड, सुनसान गलियां और वे स्थान जहां छेड़छाड़ की घटनाओं की आशंका रहती है. यह टीम सादे कपड़ों में भी वहां मौजूद रहेगी, ताकि मनचलों को रंगेहाथों पकड़ा जा सके. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि स्कूल, कॉलेज के आसपास या आने-जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले निर्जन स्थानों पर मनचले व्यक्तियों या रोमियों टाइप युवाओं के द्वारा लड़कियों को अकेला पाकर उन पर छींटाकशी, अभद्र टिप्पणियों, छेड़छाड़ अथवा उनका पीछा किये जाने की बातें सामने आती रहती है. ऐसे अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 74,75,76,77,78 एवं 79 के अंतर्गत दंडात्मक प्रावधान है.अभया ब्रिगेड इन हॉट स्पॉट पर मुस्तैद हो, रोमियों टाइप के युवाओं की पहचान करेंगे और उन्हें पकड़कर प्रभाव पूर्ण विधि-सम्मत कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है