Sasaram News : 2010 व 2015 का चुनाव लड़ चुके हैं सत्येंद्र साह

21 साल पहले के कांड में चल रहे थे फरार, इस बीच लड़े कई चुनाव, अनुमंडल कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

By PANCHDEV KUMAR | October 21, 2025 10:26 PM

सासाराम ग्रामीण.

महागठबंधन के सत्येंद्र साह वर्ष 2010 में अखिल भारतीय बाबू जगजीवन राम साहेब नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में सासाराम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. उस समय इन्हें कुल 6523 वोट मिले थे. इसके बाद 2015 का चुनाव ये समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लड़े थे और इन्हें कुल 2646 वोट मिले थे. किसी कारण से 2020 के चुनाव से ये दूर रहे और 2025 के इस चुनाव में राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. विरोधियों की साजिश से हुई है मेरी गिरफ्तारी: सत्येंद्रअपनी गिरफ्तारी को सत्येंद्र साह ने प्रतिद्वंदियों की साजिश बताया. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट से वारंट निर्गत था, तो मुझे इससे पहले गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. मैं जब राजद का प्रत्याशी बना, तो प्रतिद्वंदियों ने साजिश रचकर मुझे गिरफ्तार करा दिया. उन्होंने कहा कि इस बार सत्येंद्र साह की जगह जनता चुनाव लड़ रही है. मैं सासाराम की जनता से आशीर्वाद की कामना करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है