कछुअर और चाकडीह प्राथमिक विद्यालय के सभी सातों शिक्षक निलंबित
SASARAM NEWS.रोहतास गढ़ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कछुअर और मध्य विद्यालय चाकडीह में पिछले दो वर्षों से चल रहे विवाद पर शिक्षकों को निलंबित कर पूर्ण विराम लगा दिया है.
प्रतिनिधि, अकबरपुर
रोहतास गढ़ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कछुअर और मध्य विद्यालय चाकडीह में पिछले दो वर्षों से चल रहे विवाद पर शिक्षकों को निलंबित कर पूर्ण विराम लगा दिया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि शिक्षकों को सजा मिली है या मजा ? दरअसल शिक्षक विद्यालय गये नहीं, मगर उन्हें पूरे महीने का वेतन आता गया और विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपनी कठिनाई बतायी तो उन्हें सरकार निलंबित कर दिया. साथ ही दूसरे शिक्षकों को नियुक्त किया गया है. इस विषय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि शिक्षकों से जो आवेदन प्राप्त हुआ था, उससे साफ जाहिर होता है कि वह लोग काम करने में सक्षम नहीं थे, इसलिए सभी शिक्षकों को निलंबित कर उनकी जगह पर दोनों विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है. कछुअर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक मोहम्मद रजा, पवन कुमार और बबलू अंसारी को नियुक्त किया गया. वहीं मध्य विद्यालय चाकडीह में संतोष प्रसाद, जावेद अहमदऔर शाहिद अमानुल्लाह की नियुक्ति की गयी है. श्री कुमार ने बताया कि कल से विद्यालय सुचारू रूप से चालू कर दिया जायेगा और पूर्व के भांति अब ऐसी कोई शिकायत नहीं मिलने की उम्मीद है, जो भी विवाद था उस पर पूर्ण विराम लगा दिया गया है.बिना काम किये वेतन मिलने पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल
वहीं जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का कहना है कि एक-एक शिक्षक कई कई सालों से लगातार यहां रह रहे थे और दोनों विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही थी. मगर उन्हें वेतन सरकार से मिल रहा था, क्या सरकार उस वेतन का हिसाब लेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
