सीएचसी काराकाट में टीवी के 23 मरीजों का हुआ इलाज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काराकाट में अगस्त माह में टीवी के मरीजों का इलाज शुरू किया गया है.
काराकाट. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काराकाट में अगस्त माह में टीवी के मरीजों का इलाज शुरू किया गया है. सीएचसी के एसटीसी संजय कुमार ने बताया कि अगस्त माह में 23 टीवी के मरीजों को इलाज शुरु किया गया है. टीवी मरीजों को पोषण योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह सहायता राशि प्रदान की जाती है. एसटीएलएस भूतेश कुमार तांती ने बताया टीवी मरीजों को खंखार व एक्स रे जांच करके इलाज शुरू किया जाता है. सीएचसी से 23 टीवी मरीजों का इलाज शुरू किया गया है. इलाजरत सभी मरीजों का लगातार सुधार हो रहा है. गौरतलब है कि सीएचसी से टीवी के मरीजों को जन जागरूकता अभियान चलाकर मरीजों का इलाज लगातार किया जाता रहा है. इसमें टीवी मरीजों का बेहतर परिणाम आया है. एसटीएस संजय कुमार ने बताया कि टीवी के ज्यादा मरीज गरीब तबके से आते है. बताया कि अगर टीवी के मरीजों को राशन कार्ड नहीं बना है, सरकारी राशन नहीं मिल रहा है तो उनका राशन कार्ड जल्द बन जाता है. टीवी मरीजों को कई प्रकार की सरकारी सहायता दी जाती है. अगर किसी मरीज को सहायता राशि की जानकारी लेनी है, तो सीएचसी से संपर्क कर लिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
