Kaimur News : विधानसभा चुनाव के लिए 1600 वाहन लिये जायेंगे किराये पर

राज्य परिवहन विभाग ने वाहनों का किराया किया तय, एसी कारों का 1100 व इ-रिक्शा का 700 रुपये किराया प्रतिदिन का होगा

By PANCHDEV KUMAR | October 9, 2025 10:21 PM

प्रतिनिधि, सासाराम नगर विधानसभा चुनाव के लिए जिले में करीब 1600 गाड़ियों को किराये पर लिया जायेगा. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. चुनाव कार्य के लिए किराये पर ली जानेवाली गाड़ियों के भाड़े की सूची राज्य परिवहन विभाग ने जारी कर दी है. उसी के अनुसार गाड़ियों को किराये पर लिया जायेगा. इसबार सासाराम विधानसभा के पांच बूथों के लिए इलेक्ट्रीक वैहकिल का अधिग्रहण भी किया जायेगा. इसके लिए इ-रिक्शा को अधिग्रहण किया जा सकता है. इ-रिक्शा का प्रतिदिन किराया 700 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, एसी के साथ छोटी कार को प्रतिदिन 1100 रुपये दिये जायेंगे. प्रतिदिन किराये के अलावा सभी गाड़ियों में ईंधन की राशि अलग से दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है