75 लाख रुपये के कृषि यंत्रों की किसानों ने की खरीद
शहर के फजलगंज स्थित डायट परिसर में दो दिवसीय कृषि यंत्रिकीकरण मेला संपन्न
सासाराम ग्रामीण. शहर के फजलगंज स्थित डायट परिसर में चल रहे दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला बुधवार को संपन्न हो गया. इस कृषि मेले में विभिन्न कृषि उत्पाद व यंत्रों के 40 स्टॉल लगाये गये थे. कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए स्टॉलों पर पूरे दिन किसानों की भीड़ लगी रही. पहले दिन मंगलवार को किसानों ने 65,31,200 रुपये के 148 कृषि यंत्रों की खरीदारी की. वहीं, दूसरे दिन बुधवार को 9,35,200 रुपये की 69 यंत्रों की खरीदारी की गयी. दो दिनों में किसानों ने 74,66,400 रुपये की 217 यंत्रों की खरीदारी की. जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का किसान उठाएं लाभ डीएओ प्रभाकर कुमार ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जागरूक होकर आप सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं. ताकि अधिक उत्पादन कर देश को खाद्यान्न के मामले में समृद्ध बनाया जा सके. इसके लिए सरकार अनुदान के साथ-साथ ऋण भी उपलब्ध करा रही है. वर्तमान परिस्थितियों में हमें अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी. कृषि में क्रांति के लिए विभाग प्रयत्नशील है. किसानों को कम अवधि के फसल को अपनाना होगा. लंबी अवधि के फसल लगाने का सबसे ज्यादा असर धान उत्पादक किसानों पर पड़ रहा है. क्योंकि, इससे रबी की खेती पिछड़ती है. कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों की समस्याओं के निदान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रों पर अनुदान को ले किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया गया था. उनका लॉटरी के माध्यम से यंत्र खरीद के लिए परमिट जारी किया है. किसानों ने मेले को सराहा कृषि यांत्रिकरण मेले को ले किसानों में काफी उत्साह दिखा. शिवसगर निवासी किसान सूरज सिंह ने बताया कि मुझे इलेक्ट्रिक मोटर लेनी है. इसके लिए पहले से ही ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन परमिट नहीं मिल पाया है. इसी तरह शिवसागर प्रखंड के किसान जगदीश प्रसाद, चेनारी के प्रमोद कुमार, सासाराम के महेंद्र प्रसाद सहित अन्य किसानों ने कहा कि अनुदानित दर पर कृषि यंत्र मिलने से काफी सहूलियत हो रही है. कृषि मेले में दो दिन में हुई बिक्री स्ट्रॉरीपर 21 जीरो टिलेज 40 पैडी थ्रेशर 26 चैफ कटर 26 कल्टीवेटर 04 स्प्रेयर 37 मोटर 08 पाइप 31 स्ट्रॉबेलर 02 सुपर सीडर 03 पंप सेट 05 ब्रस कटर 01 पावर वीडर 01 मैनुअल कीट 10 ट्रैक्टर 01
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
