Chhapra News : पार्किंग को लेकर कार्मचारियों ने किया विरोध

Chhapra News : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में स्तिथ वाहन पार्किंग शुल्क हेतु रेल प्रशासन के आदेश के पश्चात संवेदक ने शुल्क का बैनर लगाकर कर्मचारियों से पार्किंग शुल्क वसूली करना शुरू कर दिया.

By ALOK KUMAR | April 4, 2025 10:23 PM

सोनपुर. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में स्तिथ वाहन पार्किंग शुल्क हेतु रेल प्रशासन के आदेश के पश्चात संवेदक ने शुल्क का बैनर लगाकर कर्मचारियों से पार्किंग शुल्क वसूली करना शुरू कर दिया. इसके बाद विरोध में कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. संवेदक द्बारा पार्किंग स्थल को फुल और गुब्बारे लगाये गये थे. जिसे तहस नहस कर दिया गया. हंगामा करने की सूचना पर मंडल रेल प्रबंधक ने हंगामा कर रहे कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी. जिसके बाद सभी कर्मचारी अपने-अपने काम पर लौट गये. बतया जाता है कि मंडल प्रबंधक कार्यालय परिसर स्तिथ वाहन पार्किंग मे अपने-अपने गाड़ी लगाकर कर्मचारी मंडल कार्यालय ड्युटी करते हैं. जो रेल प्रशासन के द्बारा इसे तीन साल के लिए 12 लाख रुपए मे टेन्डर कर दिया गया. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे के आसपास मे मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद द्बारा उद्घाटन किया जाना था. परंतु कॉमर्शियल विभाग के सभी अधिकारी चेकिंग में निकलने के कारण बिना उद्घाटन के ही स्टैंड को चालू शुरू किया गया. डीआरएम ऑफ़िस में कार्य करने पहुंचे कर्मचारियों ने जब नित्यप्रति दिन की तरह अपना मोटरसाईकिल खड़ा कर जा रहे थे तो स्टैंड कर्मियों ने वाहन शुल्क की राशि का मांग किया तो ऑफ़िस के सभी कर्मचारी काम छोड़कर जमकर हंगामा कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है