बिहार गृह रक्षा वाहिनी का 79वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
बिहार गृह रक्षा वाहिनी का 79वां स्थापना दिवस शनिवार को वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया.
छपरा. बिहार गृह रक्षा वाहिनी का 79वां स्थापना दिवस शनिवार को वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी कमांडर अभिषेक भारती द्वारा झंडोत्तोलन कर की गयी. इस दौरान कार्यकाल के सभी गृह रक्षक कर्मी अनुशासन के साथ उपस्थित रहे और स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. वही इस दौरान संघ के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि आज 79वां स्थापना दिवस हम पूरी गरिमा के साथ मना रहे हैं. वही उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा गृह रक्षकों की कई लंबित मांगों को पूरा किया गया है, जिससे सभी कर्मियों में खुशी का माहौल है. साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि शेष मांगों पर भी सरकार जल्द निर्णय लेगी और गृह रक्षकों की सेवा शर्तों को और बेहतर किया जाएगा. गृह रक्षक लंबे समय से समान मानदेय, नौकरी में नियमितीकरण, बीमा सुविधा सहित कई प्रमुख मांगों को लेकर सरकार से अनुरोध कर रहे हैं. संघ के संरक्षक वीरेंद्र राय विशेष रूप से उपस्थित रहे. वही गृह रक्षकों की ओर से राज्य सरकार को हार्दिक धन्यवाद दिया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मियों ने एक-दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कर्तव्य निष्ठा के साथ राज्य की सेवा करने का संकल्प लिया. इस दौरान सभी बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
