सोनपुर में निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
सोनपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक प्रसूता महिला की मौत हो जाने के बाद शनिवार को भारी हंगामा और तोड़फोड़ हुई.
सोनपुर. सोनपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक प्रसूता महिला की मौत हो जाने के बाद शनिवार को भारी हंगामा और तोड़फोड़ हुई. मृतका की पहचान सोनपुर थाने के फकराबाद गांव निवासी दीपक कुमार की 28 वर्षीय पत्नी जूही कुमारी के रूप में की गयी है.जूही कुमारी को प्रसव पीड़ा होने के कारण सोनपुर के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के सामने स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. महिला ने ऑपरेशन के बाद बच्चे को जन्म दिया.
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन करने के कुछ घंटे बाद ही महिला को सांस लेने में परेशानी होने लगी. परिजनों ने इसकी सूचना नर्सिंग होम के कर्मचारियों को दी और चिकित्सक से बात करने को कहा. आरोप है कि कर्मचारियों ने अपने स्तर से प्रयास किया, लेकिन महिला को सही समय पर उचित चिकित्सा सहायता नहीं मिली और अंततः उनकी मौत हो गयी. महिला की मौत की खबर मिलते ही गुस्साये परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. गुस्से से भरी भीड़ ने इमरजेंसी वॉर्ड के दरवाजे, खिड़कियां और फर्नीचर तोड़ डाले. एसी, मेडिकल उपकरण सहित कई अन्य सामानों को भी तोड़ दिया गया, जिससे नर्सिंग होम का महत्वपूर्ण डेटा और दैनिक कार्य प्रभावित हुआ. ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ को भी बुरी तरह से पीटा गया, जिसके कारण स्टाफ जान बचाकर भागने को मजबूर हुए. कुछ कर्मचारियों को पुलिस ने बचाया.शव को सड़क पर रख किया मुख्य मार्ग जाम
नर्सिंग होम में तोड़फोड़ के बाद, परिजनों ने मृतका के शव को सड़क पर रखकर सोनपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रितेश कुमार, सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन, हरिहरनाथ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. हरिहरनाथ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पहले ही पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया था. पोस्टमार्टम के बाद जब सुबह शव वापस लाया गया, तो लोगों ने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के सामने स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को तितर-बितर किया और शांति बहाल करायी. नर्सिंग होम संचालक की शिकायत पर हिंसक वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
