Chhapra News : स्पेशल ट्रेनों के रद्द होने व मार्ग बदलने से बढ़ी परेशानी, नियमित ट्रेनों में खचाखच भीड़

Chhapra News : प्रयागराज समेत झूसी जाने वाले सभी स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है. जिस कारण गुरुवार को श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 8:50 PM

छपरा. महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है. इस अवसर पर कुंभ स्नान के लिए अभी से श्रद्धालु प्रयागराज जाने लगे हैं. ऐसे में जंक्शन पर भीड़ कम नहीं हो रही है. लोग आपाधापी के बीच बोगियों में चढ़ रहे हैं. इसी बीच प्रयागराज समेत झूसी जाने वाले सभी स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है. जिस कारण गुरुवार को श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल प्रशासन के द्वारा अचानक लिये गये इस निर्णय से सभी स्तब्ध है. श्रद्धालु जब जंक्शन पहुंच रहे हैं और उन्हें ट्रेनों के निरस्तीकरण के संदर्भ में जानकारी प्राप्त हो रही है. रेल प्रशासन के द्वारा लिये गये इस निर्णय से यात्री परेशान हैं. प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी जंक्शन पर शाम होते ही काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. हालांकि पुलिस के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जिससे उन लोगों को परेशानी न उठानी पड़े.

नियमित ट्रेन पर भी रहा श्रद्धालुओं का कब्जा

जानकारी के अनुसार एक ओर जहां रेल प्रशासन ने सभी स्पेशल ट्रेनों को बंद कर दिया है, तो वहीं नियमित ट्रेनों पर काफी भीड़ की संख्या उमड़ रही है. बरौनी से गोंदिया जाने वाली बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के एसी समेत स्लीपर कोच पर भी श्रद्धालुओं का कब्जा रहा. हालांकि ट्रेन आने से पहले आरपीएफ, टीटीइ व जीआरपी के द्वारा ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को प्राथमिकता दी गयी. पहले टीम के द्वारा सभी यात्रियों को सकुशल अपने-अपने कोच में प्रवेश करा दिया गया. जिसके बाद श्रद्धालुओं की एकाएक भीड़ पूछ के अंदर प्रवेश कर गयी.

ये ट्रेनों हुई रद्द

-छपरा झूसी स्पेशल-लिच्छवी एक्सप्रेस

-ताप्ती गंगा एक्सप्रेस-सारनाथ एक्सप्रेस

डाइवर्ट ट्रेन

-पवन एक्सप्रेस

-स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है