saran news : आपसी विवाद में पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से पीटकर महिला को मार डाला

saran news : प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

By SHAILESH KUMAR | December 19, 2025 9:32 PM

saran news : छपरा. कोपा थाना क्षेत्र के पियानो गांव में आपसी विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर एक महिला की हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान पियानो गांव निवासी मोगल सिंह की 45 वर्षीया पत्नी राधिका देवी के रूप में की गयी है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह राधिका देवी का बगल के ही पट्टीदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. शुरुआत में तू-तू, मैं-मैं हुई, लेकिन देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. परिजनों का आरोप है कि पट्टीदार पक्ष के लोगों ने जमीन पर गिरा दिया और लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. घटना के बाद परिजन आनन-फानन में घायल राधिका देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. वहीं, सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाने पहुंचकर परिजनों का बयान दर्ज कराया, जिसके आधार पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोपा थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है. प्राथमिक अभियुक्त एक महिला सुगंति देवी को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है