saran news : एक करोड़ रुपये फिरौती वसूली के बाद हत्या कर क्लिनिक पर कब्जा जमाने की थी डॉक्टर एसएन सिंह की प्लानिंग
saran news : डॉक्टर सजल अपहरण मामले का खुलासा, मास्टरमाइंड डॉक्टर एसएन सिंह सहित छह गिरफ्तार
saran news : छपरा. शहर के चर्चित डॉक्टर अपहरण मामले की गुत्थी को सारण पुलिस ने सुलझा लिया है. मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों के पैर में गोली मारकर मास्टरमाइंड डॉक्टर सहित कुल छह अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. लेकिन, इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डॉक्टर सजल के अपहरण एवं हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि उनके साथ रहने वाले डॉक्टर एसएन सिंह द्वारा ही रची गयी थी. इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड डॉक्टर एसएन सिंह ही है, जो कि एनेस्थेटिक डॉक्टर बताये गये हैं. प्रेसवार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया है. एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार अपराधियों द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में डॉक्टर एसएन सिंह द्वारा मास्टर प्लान बनाकर उन्हें बीस-बीस हजार रुपये में हायर किया गया था. एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार अपराधियों में शहर के नगर थाने के दहियांवा निवासी रंजन राय एवं अवतार नगर थाना क्षेत्र निवासी सोनू राय, पटना जिले के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के इस्ट बोरिंग कैनाल रोड निवासी डॉक्टर एसएन सिंह उर्फ शिवनारायण सिंह, उनका एक कर्मी हरियाणा के बल्लभगढ़ जिले के बल्लभगढ़ थाने के फरीदाबाद बल्लभगढ़ निवासी मोंटी भारती, नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी धीरज गिरी शामिल है. इनके पास से दो कट्टा, एक पिस्तौल, दो कारतूस एवं पांच खोखे बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार रंजन राय एवं सोनू राय के पैर में गोली लगी है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि इस घटना के मास्टरमाइंड डॉक्टर एसएन सिंह द्वारा फिरौती के लिए इस पूरी घटना को अंजाम दिलवाया गया था, जिसमें करीब एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जानी थी. वहीं, उन्होंने बताया कि चिकित्सक के अपहरण के पीछे सिर्फ फिरौती ही नहीं, बल्कि उनकी हत्या की साजिश भी थी. अपराधियों ने फिरौती लेने के बाद उन्हें जिंदा न छोड़ने की पूरी योजना बना ली थी. जांच में सामने आया कि पूरा प्रकरण चिकित्सक की क्लिनिक पर कब्जा जमाने से जुड़ा हुआ था. अपराधी चिकित्सक को रास्ते से हटाकर क्लिनिक पर अपना कब्जा करना चाहते थे. इसी उद्देश्य से उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की तैयारी की गयी थी. टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-एक राम पुकार सिंह, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह समेत एसआइटी की टीम शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
