saran news : कोल्ड डे से बढ़ी ठिठुरन, सूर्यदेव के दर्शन नहीं
saran news : कड़ाके की पड़ रही ठंड को लेकर 21 दिसंबर तक स्कूलों में पठन-पाठन स्थगितन्यूनतम 12 डिग्री तापमान के बीच दैनिक गतिविधियों को पूरा करने की चुनौतीठंड से बाजारों में भी नहीं आ रहे खरीदार, घरेलू कामकाज भी प्रभावित
saran news : छपरा. हर दिन ठंड का असर बढ़ रहा है. लगातार दूसरे दिन भी धूप के दर्शन नहीं हुए. कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 10वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन स्थगित रखने का निर्देश दिया है.
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार 21 दिसंबर तक सरकारी व निजी स्कूलों में 10वीं तक की कक्षाएं संचालित नहीं होंगी. आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर भी यह निर्देश जारी रहेगा. शुक्रवार को दिनभर कोल्ड डे जैसा नजारा दिखा. शीतलहर के कारण लोग घरों से नहीं निकल पाये. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहा. ऐसे में बाजारों में गतिविधियां कम हो रही हैं.वहीं, घरेलू कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. घर की गृहणियों को कामकाज निबटाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छोटे बच्चों व बुजुर्गों की तकलीफ भी बढ़ गयी है. लोग दिनभर घरों में दुबके नजर आ रहे हैं. मुहल्ले की कॉलोनी व खाली मैदानों में भी चहल-पहल नहीं दिखी. वहीं, शहर की सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. शहर के मुख्य मार्गों पर दोपहर तक वाहनों की आवाजाही काफी कम दिखायी दी. खरमास के कारण शहर के बाजारों में भीड़ पहले ही कम है. कपड़ा मंडी व स्वर्ण बाजार आदि में अधिकतर दुकानों में शाम तक ग्राहक नहीं आये.
गलन बढ़ने से बीमार पड़ रहे लोग
ठंड के साथ सर्द हवा तथा गलन भी परेशानी का कारण बन रही है. इसकी चपेट में आकर लोग अब बीमार पड़ रहे हैं. लोगों को सिर दर्द, पेट दर्द, उल्टी, बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत आ रही है. शुक्रवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए कई मरीज पहुंचे थे. कई मरीज ठंड लगने के कारण प्रभावित होकर इलाज के लिए आये थे. इनमें कुछ लोगों को पेट में दर्द की शिकायत थी, जिनका उचित इलाज किया गया. सदर अस्पताल के अलावा शहर के निजी अस्पतालों में भी इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ी है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र से मरीज अधिक हैं. चिकित्सकों का कहना है कि इस समय ठंड अपने चरम पर है. धूप निकलने के बाद ही राहत के थोड़े-बहुत आसार बनेंगे. अभी दो-तीन दिन ठंड का प्रकोप इसी प्रकार जारी रहेगा.
यात्री पड़ाव पर भी दिखा सन्नाटा
शहर के सरकारी बस स्टैंड तथा साढ़ा बस स्टैंड पर सुबह 11 बजे तक काफी कम लोग ही नजर आये. अधिकतर बसों का परिचालन देर से हुआ. खासकर पटना जाने वाली बसों में दोपहर तक यात्री नदारद थे. ग्रामीण क्षेत्र से भी बसें काफी देर से खुलीं. ग्रामीण क्षेत्र से कार्यालय आने वाले लोगों की भी कमी रही, जिस कारण भी बस स्टैंड पर चहल-पहल नहीं दिखायी दी. सरकारी बस स्टैंड से पटना के लिए खुलने वाली तीन बसों में महज 40 यात्री ही दिखे. एक बस कैंसिल कर दी गयी. वहीं, सीवान व गोपालगंज रूट में जाने वाली बसों में भी शाम तक यात्री नहीं थे. ठंड के कारण छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेन भी विलंब से पहुंच रही है, जिस कारण यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में दिनभर स्टेशन पर ठंड में ठिठुरने की मजबूरी बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
