saran news : जयगोविंद क्रीड़ा मैदान की कई एक्सरसाइज मशीनों को बदमाशों ने किया क्षतिग्रस्त
saran news : कई मशीनें उपयोग के लायक नहीं रहने से युवाओं में दिख रही नाराजगीनगर क्षेत्र में छह जगहों पर लगे हैं एक्सरसाइज सेट, एक सेट में लगी हैं लगभग 19 मशीनें
saran news : दिघवारा. नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को फिट और तंदुरुस्त रखने के लिए नगर क्षेत्र में छह जगहों पर एक्सरसाइज के लिए मशीनें लगायी गयीं, ताकि सुबह-शाम नगर के विभिन्न वार्डों के लोग इन जगहों पर पहुंचकर लगायी गयीं मशीनों के सहारे एक्सरसाइज कर खुद को स्वस्थ रख सकें. मगर इन मशीनों का ठीक ढंग से रखरखाव नहीं किया जा रहा है और कई जगहों पर मशीनें बर्बाद हो रही हैं. जयगोविंद उच्च विद्यालय परिसर में लगे एक्सरसाइज सेट की कई मशीनों को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे युवाओं में गहरी नाराजगी व निराशा देखी जा रही है. कई मशीनें तोड़ दिये जाने से अब उपयोग के लायक नहीं हैं. ऐसे में एक्सरसाइज की मशीनों को लगाने की सार्थकता पूरी होती नहीं दिख रही है और असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा मशीनों को तोड़े जाने के बाद से हर किसी के बीच निराशा है. बिहार पुलिस की फिजिकल की तैयारी करने वाले युवा व युवतियां भी इन मशीनों का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि कई मशीनों को ऐसे तोड़ दिया गया है कि उपयोग के लायक नहीं बची है. नगर प्रशासन को इसके रखरखाव पर भी ध्यान देना होगा. बता दें कि नारायणा इंफ्राटेक कंपनी द्वारा नगर क्षेत्र में छह जगहों पर एक्सरसाइज के लिए सेट लगाये गये थे. एक जगह पर लगभग एक सेट में 19 मशीनें लगायी गयी थीं, जिसके लगाने में लगभग 10 लाख रुपये का खर्च आया था. इसी क्रम में जयगोविंद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में भी उक्त सेट लगाये गये थे और कुछ ही महीने के अंदर असामाजिक तत्वों ने कई मशीनों को तोड़कर खराब कर दिया. इस बाबत पूछे जाने पर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुमार ने बताया कि एक्सरसाइज का सेट लगाने वाली कंपनी के साथ समन्वय स्थापित कर खराब हुई मशीनों को ठीक करवाने की कोशिश की जा रही है और असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
