छपरा में स्कूली वैन ने दो लोगों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत दूसरे की हालत गंभीर

Bihar Road Accident: छपरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक की मौत हो गयी है. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ की और अस्पताल कर्मियों से धक्का-मुक्की भी की.

By Radheshyam Kushwaha | April 5, 2025 5:06 PM

Bihar Road Accident: छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार के समीप एक स्कूली वैन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ की और अस्पताल कर्मियों से धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी मौत

मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी 28 वर्षीय अरविंद कुमार साह के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवक 32 वर्षीय मुकेश पंडित है, जो उसी गांव का रहने वाला है और उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के अनुसार, दोनों युवक टाइल्स मिस्त्री का काम करने के लिए छपरा आ रहे थे, तभी लाल बाजार के पास एक स्कूली वैन ने उन्हें ठोकर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अरविंद की मौत हो गयी.

परिजनों ने कहा-डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार में की देरी

मृतक के परिजनों का आरोप है कि जब वे अरविंद को इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे, तो वहां मौजूद चिकित्सक ने इलाज में लापरवाही बरती और प्रारंभिक उपचार में काफी देरी की. इस वजह से अरविंद की स्थिति बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने अस्पताल कर्मियों और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने अस्पताल कर्मियों से धक्का-मुक्की की और चिकित्सक को भी धमकाया. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.

वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक, डॉक्टर सुब्रत कुमार ने बताया कि दोनों युवकों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए लाया गया था. अरविंद कुमार को उपचार प्रदान किया गया, लेकिन उसकी स्थिति इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका. उन्होंने कहा कि यथासंभव इलाज दिया गया था, हालांकि अंततः अरविंद की मौत हो गयी. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

Also Read: छपरा में चार अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा हथियार के साथ गिरफ्तार, स्कॉर्पियो समेत लूट की बाइक बरामद