Saran News : सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर प्रतिबंध, उपयोग करने पर होगी कार्रवाई

सरस्वती पूजा आयोजन के दौरान डीजे बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी स्तर से लापरवाही बरती जायेगी, तो कानूनी कार्रवाई होगी और डीजे को जब्त कर लिया जायेगा.

By ALOK KUMAR | January 16, 2026 10:44 PM

छपरा. सरस्वती पूजा आयोजन के दौरान डीजे बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी स्तर से लापरवाही बरती जायेगी, तो कानूनी कार्रवाई होगी और डीजे को जब्त कर लिया जायेगा. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक ने सरस्वती पूजा की विधि व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में अफसरों को इस आदेश का पालन करने को कहा. डीजे संचालन में किसी तरह की मनमानी नहीं हो और इस पर पूरी तरह से रोक लगी रहे इसके लिए सभी थाना अध्यक्ष और प्रखंड के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में डीजे संचालकों के साथ बैठक करके इस आदेश से अवगत कराया जाए.

विसर्जन रूट का होगा भौतिक सत्यापन

प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी तरह का विवाद उत्पन्न नहीं हो इसके लिए अधिकारियों को सभी विसर्जन मार्गों का भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया है. बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी आपसी समन्वय से विधि व्यवस्था पर नजर रखेंगे. विसर्जन मार्ग में बिजली के तारों की सुरक्षा ऑडिट संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाए. लटकते या ढ़ीले तारों को करें ससमय दुरुस्त करने का आदेश दिया गया.

सभी मार्ग पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान

सभी संबंधित नगर निकाय विसर्जन मार्ग पर विशेष साफ सफाई शुरू करने का आदेश दिया गया है. कहीं भी गंदगी नहीं दिखे और साफ सफाई मे लापरवाही नहीं हो इसकी मॉनीटरिंग करने का आदेश दिया गया है. विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से चिन्हित संवेदनशील स्थलों की विशेष निगरानी करने को कहा गया है. असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निष्पक्षता के साथ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू करने को कहा गया है. जुलूस केदौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी जुड़े रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है