Chapra News : एनएच 722 के रेवा गंडक नदी पुल पर कार व स्काॅर्पियो की टक्कर में आठ लोग घायल
Chapra News : थाना क्षेत्र के छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 के रेवा गंडक नदी पुल पर रविवार की अहले सुबह तीन बजे दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोग घायल हो गये.
मकेर. थाना क्षेत्र के छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 के रेवा गंडक नदी पुल पर रविवार की अहले सुबह तीन बजे दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पीएसआइ विक्रम कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना की जनकारी ली. घटना के सबंध में बताया जाता है कि कार सवार कुंभ से स्नान कर अररिया जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से एक स्काॅर्पियो मुजफ्फरपुर से छपरा की तरफ जा रही थी. उसी दौरान दोनों वाहनों की पुल पर आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों वाहन पर सवार आठ लोग घायल हो गये. पुलिस ने दो लोगो को उपचार के लिए मकेर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जो अररिया जिला के फसीबगंज थाना क्षेत्र के परवाह निवासी 28 वर्षीय सरवेस कुमार केशरी व उसी गांव के 22 वर्षीय अभिषेक कुमार हैं. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का निजी क्लिनिक में उपचार कराया. पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर थाने लायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
