फ्लिपकार्ट गोदाम से खिड़की काटकर 2.36 लाख रुपये की चोरी
थाना क्षेत्र तरैया-मशरक मुख्य सड़क में भगवती स्थान के किनारे स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के गोदाम में चोरों ने खिड़की का ग्रिल का रड काटकर 2 लाख 36 हजार रुपये की चोरी कर ली.
तरैया. थाना क्षेत्र तरैया-मशरक मुख्य सड़क में भगवती स्थान के किनारे स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के गोदाम में चोरों ने खिड़की का ग्रिल का रड काटकर 2 लाख 36 हजार रुपये की चोरी कर ली. गोदाम में स्थित कैश काउंटर में रखी गयी सीओडी की दो लाख 36 हजार रुपये बतायी जा रही है. जिसे अगले दिन बैंक में जमा किया जाना था. गोदाम के मैनेजर रोहित कुमार यादव के अनुसार शुक्रवार की संध्या करीब 7.30 बजे गोदाम बंद कर वे अपने घर पोखरेड़ा चले गये थे. जब शनिवार की सुबह डिलीवरी ब्वॉय प्रमोद कुमार जब गोदाम पहुंचे तो उन्होंने खिड़की का ग्रिल कटा हुआ देखा. सूचना मिलने पर मैनेजर मौके पर पहुंचे. जहां कैश काउंटर से 2.36 लाख रुपये गायब मिले. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. हालांकि चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकी है. पुलिस सभी पहलुओं व मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
