पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा छह जनवरी से, विवि खुलते ही मिलेगा एडमिट कार्ड

जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पीजी सत्र 2023-25 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड तैयार किया जा रहा है.

By ALOK KUMAR | December 27, 2025 9:46 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पीजी सत्र 2023-25 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड तैयार किया जा रहा है. परीक्षा फार्म का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है. इस परीक्षा के लिए 22 दिसंबर को ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हुई. जिसके बाद से परीक्षा विभाग में परीक्षा फार्म का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया गया था. परीक्षा छह जनवरी से शुरू होनी है. ऐसे में अवकाश की अवधि में भी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के कार्यालय खुले हैं. जहां परीक्षा के आयोजन से संबंधित तैयारी की जा रही है. विभाग स्तर पर एडमिट कार्ड तैयार किया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि दो जनवरी को विश्वविद्यालय खुलते ही सभी पीजी विभाग तथा विश्वविद्यालय के पीजी कॉलेजों में एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा. जहां से छात्र-छात्राएं निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में करीब चार हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम पूर्व में ही वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. साथ ही सभी पीजी विभागों के नोटिस बोर्ड पर भी सूचना प्रकाशित की गयी है. यह परीक्षा छह जनवरी से प्रारंभ हो रही है. परीक्षा के लिए सारण जिला के पीजी कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय के 17 पीजी विभागों में नामांकित छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय स्थित मल्टीपरपस परीक्षा भवन को बनाया गया है. जबकि सीवान व गोपालगंज के पीजी कॉलेजों में नामांकित छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र राजा सिंह कॉलेज सीवान को बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए ऑब्जर्वर की टीम भी गठित की जायेगी. परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा मंडल की बैठक आयोजित होगी. जिसमें कुलपति द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन को लेकर निर्देश भी जारी किया जायेगा. दोनों केंद्रों पर सीटिंग अरेंजमेंट आदि व्यवस्थाओं को अपडेट करने का निर्देश भी दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय खुलते ही पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है