पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा से नौ नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, दो गिरफ्तार
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में ऑर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे नाबालिग लड़कियों के शोषण के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए मानवता की मिसाल पेश की है.
छपरा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में ऑर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे नाबालिग लड़कियों के शोषण के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए मानवता की मिसाल पेश की है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले के छह थाना क्षेत्रों में शनिवार को एक साथ छापेमारी कर नौ नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. जिन्हें जबरन नाच-गाना कराने के लिए रखा गया था. छापेमारी में मढ़ौरा, मकेर, जनता बाजार, सहाजितपुर, बनियापुर एवं मशरक थाना क्षेत्र में संचालित ऑर्केस्ट्रा स्थलों पर की गयी. इस दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल की नाबालिग लड़कियां बरामद की गयी. जो लंबे समय से शोषण का शिकार थीं. साथ ही एक बालिग लड़की को भी मुक्त कराया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,जबकि एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. इस संबंध में महिला थाना में कांड दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस कार्यालय से मिली प्रेस विज्ञप्ति अनुसार यह कार्रवाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में गठित विशेष टीम द्वारा की गयी. जिसमें महिला थाना, एएचटीयू, संबंधित थानों के साथ सामाजिक संस्थाओं की भी अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
