डॉ राजकुमार चौधरी बने छपरा के नये सिविल सर्जन
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर डॉक्टर राजकुमार चौधरी को सदर अस्पताल का नया सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है.
छपरा.राज्य स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर डॉक्टर राजकुमार चौधरी को सदर अस्पताल का नया सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है. वहीं वर्तमान सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा को पदोन्नति देते हुए सारण प्रमंडल का क्षेत्रीय अपर निदेशक बनाया गया है. डॉ राजकुमार चौधरी इससे पहले वे कई स्वास्थ्य केंद्रों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. डॉ राजकुमार को सिविल सर्जन नियुक्त किए जाने के बाद जिले भर के चिकित्सकों ने उन्हें अपनी शुभकामना दी है. डॉ राजकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक मरीजों तक पहुंच सके इसके लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में हाल के दिनों में कई व्यवस्थाएं अपग्रेड की गयी है. ओपीडी व इमरजेंसी में भी व्यवस्था में सुधार हुआ है. कई विभागों में चिकित्सकों की कमी है. वहां पहल करते हुए चिकित्सकों की नियुक्ति कराने को लेकर भी उनके द्वारा प्रयास किया जायेगा. वहीं विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा अनुमंडल स्तर पर बने अस्पतालों में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी. हालांकि सदर अस्पताल में दलालों की सक्रियता को रोक पाना नये सिविल सर्जन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. सदर अस्पताल में हर महीने दलालों व मरीजों के बीच कहासुनी के बाद वह हंगामा की स्थिति बन जाती है. कई बार चिकित्सकों व दलालों में भी झड़प की बात सामने आयी है. नये सिविल सर्जन पदभार ग्रहण करने के बाद जल्द ही सदर अस्पताल के प्रबंधक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
