पुलिस ने 24 घंटे में 35 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर सारण पुलिस की प्रतिदिन की सख्ती और सक्रियता लगातार जारी है.
छपरा. जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर सारण पुलिस की प्रतिदिन की सख्ती और सक्रियता लगातार जारी है. जिसके वजह से आय दिन विभिन्न मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो रही है, वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत महज 24 घंटे के भीतर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई में सबसे अधिक शराब सेवन और वारंट से जुड़े मामलों में गिरफ्तारी हुई है. अभियान के दौरान 13 लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया, जबकि लंबे समय से फरार चल रहे 12 वारंटियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के हवाले किया गया. इसके अलावा शराब कारोबार, हत्या के प्रयास और अवैध खनन जैसे गंभीर मामलों में भी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं अपराध नियंत्रण के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी पुलिस ने खास ध्यान दिया है जिसमें वाहन जांच अभियान के दौरान 62 वाहनों से कुल 97 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं छापेमारी के क्रम में अवैध देशी शराब और बालू लदे ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया. वहीं वरीय पुलिस अधिकारियों का सख्त निर्देश है कि जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
