माने ढाला पर अंडरपास प्रस्ताव को लेकर ग्रामीणों ने जतायी आपत्ति, सांसद को सौंपा ज्ञापन
छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा और दाउदपुर स्टेशन के बीच स्थित माने ढाला गेट संख्या 64 सी पर प्रस्तावित रेल अंडरपास निर्माण को लेकर माने गांव सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति दर्ज करायी है.
एकमा. छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा और दाउदपुर स्टेशन के बीच स्थित माने ढाला गेट संख्या 64 सी पर प्रस्तावित रेल अंडरपास निर्माण को लेकर माने गांव सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति दर्ज करायी है. ग्रामीणों की ओर से मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को सौंपा गया. ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि अंडरपास निर्माण से दर्जनों गांवों का आवागमन और विकास प्रभावित हो सकता है. साथ ही जलजमाव, दुर्घटनाओं की आशंका तथा सैकड़ों बीघा कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने की संभावना जतायी गयी है, जिससे किसानों, बच्चों और आम राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर स्थानीय लोगों की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने अंडरपास निर्माण पर फिलहाल रोक लगाने का आग्रह करते हुए रेल विभाग से स्थल निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने तथा वैकल्पिक समाधान तलाशने को कहा. ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन की प्रतिलिपि रेल मंत्री भारत सरकार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक गोरखपुर, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, जिला समाहर्ता सारण, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ एकमा तथा थाना प्रभारी एकमा को भी भेजी गई है। ज्ञापन पर मृत्युंजय सिंह, गौरव सिंह, मुकेश सिंह, रामनिवास साह, लाल मोहन, कमलेश्वर सिंह, आस्था कुमारी, पल्लवी कुमारी, आशा कुमारी, रंजीता देवी, बासमती कुमारी, अमरावती देवी, राजकुमार साह सहित सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
