Chapra News : मरीन ड्राइव के तर्ज पर रिविलगंज से बिशनपुरा तक बनेगा बाइपास

Chapra News : छपरा शहर के दक्षिण में प्रस्तावित व निर्माण की ओर अग्रसर रिवीलगंज बिशनपुरा बाइपास जिले के लोगों को जाम से निजात दिलाने के साथ ही मरीन ड्राइव का भी आनंद देगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 8:56 PM

छपरा. छपरा शहर के दक्षिण में प्रस्तावित व निर्माण की ओर अग्रसर रिवीलगंज बिशनपुरा बाइपास जिले के लोगों को जाम से निजात दिलाने के साथ ही मरीन ड्राइव का भी आनंद देगा. सरयू नदी के किनारे से गुजरने वाली 21 किमी लंबी यह फोरलेन सड़क काफी फायदेमंद होगी. सड़क निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर ने निर्माणस्थल का दौरा किया.

अफसरों को दिया आदेश

जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा, अंचलाधिकारी रिविलगंज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रिवीलगंज व अंचलाधिकारी सदर के साथ निर्माणाधीन रिवीलगंज-विशुनपुरा बाइपास का रिवीलगंज से लेकर सदर तक स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सेमरिया मौजा में एलाइनमेंट में आ रहे प्राचीन मंदिर, कब्रगाह, थाना भवन संबंधी संरचना तथा धार्मिक आस्था के परिप्रेक्ष्य में नदी घाट को भविष्य में विकसित किये जाने को ध्यान में रखते हुए उक्त स्थल पर एलिवेटेड पथ निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. दोनों अंचलाधिकारियों को इस पथ निर्माण के एलाइनमेंट के उत्तर व दक्षिण दोनों तरफ सरकारी भूमि की एक सप्ताह के अंदर मापी कराकर उसे पथ प्रमंडल की सहायता से पिलर आदि से घेरकर सीमांकन कराने का निर्देश दिया गया है ताकि भविष्य में किसी के द्वारा उसपर अतिक्रमण नहीं किया जा सके. उक्त स्थलों को विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं को धरातल पर लाया जाना है. इसका भी ख्याल रखना होगा. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को उक्त निर्माण कार्य तथा सीमांकन कार्य का साप्ताहिक रूप से निरीक्षण करने का निदेश दिया गया ताकि भविष्य में उक्त स्थलों पर अतिक्रमण नहीं होने पाये.

18 गांव से होकर निकलेगी

सड़क गोदना, समस्तीपुर, सिमरिया, नवाजी टोला, दीलिया रहीमपुर, जान टोला, जैल शहर, चकिया, पुरवारी रोजा, पश्चिम्ली रोजा, जलालपुर, मखदुनगंज, घेंघटा ,खलपूरा बाला, शेरपुर, पश्चिमी तेलपा, पूर्वी तेलपा

परियोजना एक नजर में

21 किमी रिविलगंज से बिशनपुरा निकलेगी फोरलेन बाईपास

45 फीट चौड़ी होगी यह शानदार बईपास सड़क

18 गांव सड़क निर्माण के रास्ते में आयेगे127.54 एकड़ की जमीन सड़क निर्माण में अधिग्रहित होगी

पटना की तरह होगा रिवर फ्रंट

ऑफ द रिकॉर्ड अधिकारियों ने बताया कि जब यह बाइपास सड़क बन जायेगी, तो इसे रिवर फ्रंट कर रूप दे दिया जायेगा. इसके साथ ही करीब 21 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने की योजना है. रेस्तरां, कैफटेरिया, मॉल और पार्किंग ,बच्चों और वरिष्ठ नागरिक पार्क, सांस्कृतिक और मनोरंजन केंद्र आदि की सुविधा हो सकती है. जबकि छठपर्व पर आधुनिक सुविधा मुहैया हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है