पिता की अर्थी देख विवाहित पुत्री का हार्ट अटैक से मौत

पिता की तबियत बिगड़ने का समाचार सुनकर मायके पहुंची बेटी ने जब दरवाजे पर सज रही अर्थी को देखा तो सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और हार्टअटैक से उसकी भी मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | December 24, 2025 8:36 PM

दाउदपुर/मांझी. पिता की तबियत बिगड़ने का समाचार सुनकर मायके पहुंची बेटी ने जब दरवाजे पर सज रही अर्थी को देखा तो सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और हार्टअटैक से उसकी भी मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से बीमार चल रहे मांझी प्रखंड के बलेसरा गांव निवासी व समाजसेवी 84 वर्षीय रामचंद्र सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. जिसके बाद इसकी जानकारी परिजनों ने सभी सगे-सम्बंधियों को दी गयी. इसी क्रम में मृतक की बेटी चेंफुल गांव निवासी अखिलेश सिंह की पत्नी 55 वर्षीय मीना देवी को बताया गया कि उनके पिताजी की तबियत खराब है. उसके बाद वह अपने परिजन के साथ जब अपने मायके बलेसरा पहुंची तो लोगों की भीड़ व दरवाजे पर पिता की सज रही अर्थी को देखा तो हार्टअटैक आ गया. उसके बाद आनन-फानन में उन्हें ईलाज के लिए पहले दाउदपुर तथा उसके बाद एकमा में एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है