जनसुनवाई में 20 आवेदकों की समस्याओं का किया गया समाधान
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय छपरा में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया.
छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय छपरा में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 20 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याएं वरीय अधिकारियों के समक्ष रखीं. जनसुनवाई में विभिन्न मामलों से जुड़ी शिकायतें रही. सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए स्वयं एसएसपी डॉ कुमार आशीष एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थाना एवं शाखा को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं का निष्पक्ष, समयबद्ध और कानूनी तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आम जनता को पुलिस प्रशासन से सीधे जोड़ना और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
