मढ़ौरा में सड़क पर बनी सीढ़ियां और पक्के निर्माण किये गये ध्वस्त

एसडीओ के निर्देश पर बुधवार को नगर प्रशासन और अंचल की संयुक्त पहल से मुख्य बाजार सहित तीन स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी.

By ALOK KUMAR | December 24, 2025 8:33 PM

मढ़ौरा. एसडीओ के निर्देश पर बुधवार को नगर प्रशासन और अंचल की संयुक्त पहल से मुख्य बाजार सहित तीन स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. डाबरा नदी पुल से शिल्हौड़ी तक मुख्य सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. इसके अलावा भावलपुर और सलिमापुर बाजार में भी अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गयी, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे दुकानदारों और मकान मालिकों द्वारा बनायी गयी सीढ़ियों तथा अन्य पक्के निर्माण को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया गया. सलिमापुर बाजार चौक पर अवैध रूप से लगायी गयी दुकानों को हटाया गया. ग्रामीण स्तर पर हुई इस कार्रवाई को लेकर लोगों के बीच दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा. मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने का पूर्व से निर्देश प्राप्त था. नगर प्रशासन द्वारा दुकानदारों को पहले ही सूचना देकर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया गया था. निर्धारित अवधि तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है