जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों की हुई सुनवाई

तरैया थाना परिसर में ग्रामीण एसपी की उपस्थिति में आम जनता की समस्याओं को लेकर जनता दरबार का आयोजन बुधवार को किया गया था. लेकिन ग्रामीण एसपी किसी कारण से आयोजित जनता दरबार में शामिल नहीं हो सके.

By ALOK KUMAR | December 24, 2025 9:06 PM

तरैया. तरैया थाना परिसर में ग्रामीण एसपी की उपस्थिति में आम जनता की समस्याओं को लेकर जनता दरबार का आयोजन बुधवार को किया गया था. लेकिन ग्रामीण एसपी किसी कारण से आयोजित जनता दरबार में शामिल नहीं हो सके. जिसके फलस्वरूप बुधवार को तरैया थाना परिसर में थानाध्यक्ष धीरज कुमार की अध्यक्षता में भूमि विवादों के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने की. जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लगभग आधा दर्जन फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जनता दरबार में गलिमापुर की बिंदु देवी के अलावा पोखरेड़ा, फरीदनपुर, देवरिया, चंचलिया, भलूआ गांवों के ग्रामीण शामिल थे. फरियादियों ने भूमि विवाद, सीमांकन तथा रास्ते से संबंधित शिकायतें थानाध्यक्ष के समक्ष रखीं. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने सभी मामलों की गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित दस्तावेजों की जांच की. कुछ मामलों में मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. जबकि अन्य मामलों में न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि छोटे और सामान्य भूमि विवाद थाने स्तर पर ही आपसी समझ और कानूनी प्रक्रिया के तहत सुलझा लिए जाये, जिससे गांवों में शांति बनी रहे और लोगों को अनावश्यक रूप से कोर्ट-कचहरी के चक्कर न लगाने पड़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है