अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा बालू लदा ट्रक, दुकान क्षतिग्रस्त
बालू लदे अनियंत्रित टेलर ट्रक सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी. घटना एनएच 331 पर मुख्य बाजार बनियापुर पुल से 200 मीटर दक्षिण गंडक कॉलोनी के समीप का है.
बनियापुर. बालू लदे अनियंत्रित टेलर ट्रक सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी. घटना एनएच 331 पर मुख्य बाजार बनियापुर पुल से 200 मीटर दक्षिण गंडक कॉलोनी के समीप का है. घटना के सबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह टेलर ट्रक छपरा की तरफ से बालू लादकर बनियापुर की तरफ जा रही थी. जो काफी तेज गति में थी. इस बीच चालक के अनियंत्रित होने से ट्रक सड़क के किनारे एक पेड़ में टकरा कर गड्ढे में पलट गयी. ट्रक के पलटने से मोटर पार्ट्स की एक दुकान भी दब गयी है. जिससे दुकानदार का काफी सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि घटना में चालक सुरक्षित बच गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. लोगो में इस बात की भी चर्चा हो रही थी कि शायद कुहासा की वजह से चालक को स्पष्ट दिखाई नही दिया होगा. जिस वजह से अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
