बिहार में ट्रेन के पहिया में आग से अफरा तफरी, नई दिल्ली से दरभंगा जा रही थी ट्रेन
Bihar Train News: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल 02570 की बी 7 एसी थ्री के पहिया में अचानक आग लग गई. यह घटना सोमवार को बिहार के सारण जिले के दाउदपुर स्टेशन की है.
Bihar Train News: सोमवार की सुबह नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल 02570 की बी 7 एसी थ्री के पहिया में अचानक आग लग गई. इस घटना बिहार के सारण जिले के दाउदपुर स्टेशन की है. इस घटना के बाद दाउदपुर स्टेशन पर ट्रेन के ठहरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिली है कि ट्रेन डाउन ट्रेक से जा रही थी तभी यह घटना घटी.
यह घटना दाउदपुर रेलवे स्टेशन के पास की है. रेलकर्मियों और स्थानीय कर्मचारियों की तत्परता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
चलती ट्रेन से उठी आग की लपटें
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दाउदपुर स्टेशन के पास ट्रेन के गुजरते वक्त बी-7 कोच के पहिए में अचानक धुआं उठने लगा. वहां तैनात 62 सी गेटमैन ने धुआं और चिंगारी की सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर को दी.
स्टेशन मास्टर ने दिखाई तत्परता
स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी और ट्रेन को दाउदपुर स्टेशन पर रोकने का निर्देश दिया. उसके बाद सुबह 7:42 बजे ट्रेन को दाउदपुर स्टेशन पर रोका गया. आग बढ़ने से पहले ही रेलकर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर और पानी की सहायता से इस पर काबू पा लिया.
यात्रियों में मची भगदड़
जानकारी मिली है कि जैसे ही बोगी से धुआं उठता दिखा, यात्रियों में हड़कंप मच गया. सभी अपनी सीटें छोड़कर बाहर की तरफ दौड़ पड़े. थोड़ी ही देर में स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि रेलकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्थानीय लोगों ने की मदद
सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर आग बुझाया गया. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में स्टेशन स्टाफ की मदद की. करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.
इसे भी पढ़ें: Patna Metro: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट ऑफिस में लगी आग, कई अहम दस्तावेज जलकर राख
