Chhapra News : रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
रामनवमी पर्व पर आयोजित होने वाली जुलूस के दौरान इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में मशरक थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया.
मशरक. रामनवमी पर्व पर आयोजित होने वाली जुलूस के दौरान इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में मशरक थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. सारण एसपी ग्रामीण शिखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने नगर पंचायत क्षेत्र के अलावे सभी संवेदनशील गांवों में शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रामनवमी पर्व मनाने तथा शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की. साथ ही पुलिस ने फ्लैग मार्च से असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश भी दिया, कि जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. मौके पर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार,थानाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
