saran news. सातवें दिन दोनों पालियों में 68 केंद्रों पर 167 परीक्षार्थियों ने दी मैट्रिक परीक्षा

आज मैट्रिक परीक्षा का हो जाएगा समापन, परीक्षार्थी हो जाएंगे चिंतामुक्त, आज व्यावसायिक विषय की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 10:25 PM

छपरा. मैट्रिक परीक्षा के सातवें दिन सोमवार को दोनों पालियों में शैक्षिक वैकल्पिक विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा की खास बात यह रही की दोनों पालियों सभी 68 केंद्रों पर मात्र 167 परीक्षार्थी शामिल हुए. मात्र तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. लेकिन कड़ाई में कोई कमी नहीं देखी गई. वैसे ही मजिस्ट्रेट और वैसे ही पुलिस पदाधिकारी तैनात थे जैसे आम दिनों में उनकी ड्यूटी थी. शिक्षक भी अपनी ड्यूटी निभाते नजर आए.

50 फ़ीसदी केंद्रों पर एक भी परीक्षार्थी नहीं

सोमवार की परीक्षा की दूसरी खासियत यह थी कि 50 फ़ीसदी केदो पर एक भी परीक्षार्थी नहीं थे. जिन केंद्रों पर परीक्षार्थी थे, उनमें अधिकतम संख्या 15 तक थी. कुछ केंद्रों पर तो एक या दो परीक्षार्थी थे. केंद्र के अधीक्षक आम दिनों की अपेक्षा थोड़ा राहत महसूस कर रहे थे क्योंकि बहुत ज्यादा उन्हें टेंशन झेलना नहीं पड़ रहा था.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के सातवें दिन भी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तरह उड़नदस्ता टीम भी अपनी ड्यूटी निभाती नजर आई. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने भी कई केदो का दौरा किया.

किस पाली में कितने परीक्षार्थी

सारण में आयोजित मैट्रिक की सातवें दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में 84 परीक्षार्थी तो द्वितीय पाली में 83 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस तरह कुल उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 167 रही. जबकि फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 170 था इस तरह 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए.

मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन 25 फरवरी को व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी इसमें भी काफी कम संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने बताया कि पूरी परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है या परीक्षा भी बिल्कुल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है