पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवगंज-भकुरा भिठ्ठी मुख्य सड़क पर रविवार की संध्या बंगरा गांव के पास पिकअप वाहन के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | December 14, 2025 9:56 PM

इसुआपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवगंज-भकुरा भिठ्ठी मुख्य सड़क पर रविवार की संध्या बंगरा गांव के पास पिकअप वाहन के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव के रमेश शर्मा के पुत्र अनुज शर्मा के रूप में हुई है. वह अपने मामा पृथ्वी चंद्र शर्मा के साथ बाइक से थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव स्थित ममहर जा रहा था. इसी बीच शिवगंज से भकुरा भिठ्ठी बाजार की तरफ आ रही पिकअप की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इसुआपुर कमल कुमार राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा रहे थे. वहीं डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया अजय राय भी वहां पहुंचकर लोगों को समझा बुझा रहे थे. समाचार प्रेषण तक पुलिस कागजी प्रक्रिया कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है