शहर में जहां अभियान चलाकर हटाया गया अतिक्रमण, वहां फिर होने लगा अवैध कब्जा
विगत 10 दिनों से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान शहर के मुख्य बाजारों व गली मुहल्ले में नाले पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
छपरा. विगत 10 दिनों से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान शहर के मुख्य बाजारों व गली मुहल्ले में नाले पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. वहीं सड़क किनारे जिन फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है. उन्हें भी सड़क से पीछे हटकर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद भी अभियान का कोई खास असर होता दिख नहीं रहा है. जिन इलाकों में अब तक अभियान चलाया गया है. वहां अभियान के अगले दिन फिर से सड़क पर आठ से 10 फुट तक दुकानदारों का कब्जा हो चुका है.
शहर के सरकारी बाजार से मौना रोड में बीच सड़क पर ही अब दुकान लग रही है. यहां चार पहिया वाहन जाने का रास्ता तक नहीं बचा है. जबकि चार दिन पहले ही यहां अभियान चलाया गया था और दुकानदारों को चेतावनी दी गयी थी कि सड़क किनारे एक तरफ होकर ही दुकान लगायें. आने-जाने के रास्ते को अवरुद्ध न करें. लेकिन यहां मौना चौक से सरकारी बाजार के बीच जितने भी प्रवेश मार्ग हैं. उन सभी पर दुकानदारों का कब्जा हो चुका है. इधर साहेबगंज रोड में फिर से स्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क पर आगे बढ़कर सामान रख दिया जा रहा है. डाक बंगला रोड, श्री नंदनपथ, योगिनियां कोठी रोड आदि में भी अतिक्रमण के खिलाफ चले अभियान का कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है. यहां भी फिर से स्थायी दुकानदार धीरे-धीरे आगे बढ़कर दुकान लगाने लगे हैं.भगवान बाजार स्टेशन रोड व पंकज सिनेमा रोड फिर अतिक्रमण का शिकार
बीते एक सप्ताह में भगवान रेलवे स्टेशन रोड व पंकज सिनेमा रोड में भी अभियान चलाया गया. इन दोनों इलाकों में करीब 10 साल के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. लेकिन इस अभियान के अगले दिन ही फिर से यहां दुकानदार सड़क पर सामान रखना शुरू कर चुके हैं. पंकज सिनेमा रोड में जितने भी होटल संचालक हैं. उन्होंने फिर से चार से पांच फुट आगे बढ़कर कब्जा जमा लिया है. उधर भगवान बाजार स्टेशन रोड में भी बीच सड़क पर दुकानें लगने शुरू हो चुकी हैं. जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि नगर निगम कार्यालय से ठीक सटे नगर पालिका चौक पर भी फल विक्रेता व स्ट्रीट फूड वेंडरों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. जिन पर कार्रवाई नहीं हो रही है.अब कटेगा चालान, दुकानें की जायेंगी सील
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार नाले पर से अतिक्रमण हटाने के दौरान जिन दुकानदारों का यहां कब्जा था. उन्हें कड़ी चेतावनी दी गयी थी कि दोबारा नाले पर किसी तरह का निर्माण न करें. साथ ही दुकान से आगे बढ़कर सामान नहीं रखने का भी निर्देश दिया गया था. फुटपाथी दुकानदारों को भी चेतावनी दी गयी थी कि सड़क के किनारे ही बैठकर सामान बेचें, आवागमन को अवरुद्ध न करें. लेकिन अभियान के बाद यदि फिर से दुकानदार अतिक्रमण करते हैं तो अब सख्त कदम उठाया जायेगा. सभी दुकानदारों को चेतावनी दी जा चुकी है. फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही जो स्थायी दुकानदार अब नाले पर या सड़क के आगे बढ़कर कब्जा जमाते हैं. उनकी दुकानों को सील भी किया जा सकता है. 500 से लेकर पांच हजार तक के जुर्माने का प्रावधान है. जिन इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा चुका है. उधर जल्द ही नगर निगम की टीम फिर से जांच करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
