पुलिस ने 24 घंटे में विशेष अभियान में 66 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिलेभर में असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
छपरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिलेभर में असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीते 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी कार्रवाई के दौरान कुल 66 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें छह वारंटी भी शामिल हैं. पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण और परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाना, देसी शराब भट्ठियों को ध्वस्त करना और अपराधियों पर शिकंजा कसना रहा. गिरफ्तार अभियुक्तों में वारंट मामलों के छह, शराब सेवन के 27, शराब कारोबार से जुड़े 11, हत्या के प्रयास के 10, आइटी एक्ट के दो, चोरी के तीन, आर्म्स एक्ट के तीन, अपहरण के एक, बलात्कार के एक तथा अन्य मामलों के दो अभियुक्त शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
