छपरा जंक्शन पर बिना टिकट घूमने वालों पर हुई कार्रवाई, पकड़े गये 14 यात्री

रविवार को छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया गया.

By ALOK KUMAR | December 14, 2025 10:01 PM

छपरा. रविवार को छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना टिकट प्लेटफार्म पर घूम रहे कुल 14 लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. जांच में ऊपरगामी पुल, प्लेटफार्म संख्या आठ और अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष चेकिंग की गयी. अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में यात्रियों और बिना टिकट घूमने वालों में हड़कंप मच गया. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुंदरजीत ने बताया कि नियमों का पालन न करने वालों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान टिकट लेकर ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करें. इस अभियान में एसटीइ संजय राव, आरपीएफ के विजय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार समेत अन्य रेलकर्मी मौजूद थे. आगे भी इस तरह की चेकिंग जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है