अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल में मोबाइल आइ क्लिनिक का हुआ लोकार्पण
युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा संचालित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में इस वर्ष मार्च तक कुल 1,80,000 नेत्र सर्जरी की जायेंगी.
परसा. युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा संचालित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में इस वर्ष मार्च तक कुल 1,80,000 नेत्र सर्जरी की जायेंगी. इनमें से करीब डेढ़ लाख ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क होंगे. अस्पताल प्रबंधन ने वर्ष 2030 तक सालाना पांच लाख नेत्र सर्जरी करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य भी निर्धारित किया है. अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानकों के अनुसार बिहार में हर साल लगभग 10 लाख नेत्र सर्जरी की आवश्यकता होती है, जिसमें से आधा योगदान अकेले अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा दिया जायेगा. उनका कहना है कि संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना है. रविवार को मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में रोटरी पाटलिपुत्र द्वारा लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित मोबाईल आई क्लिनिक (विजन वैन) का लोकार्पण किया गया. इसका उद्घाटन रोटरी बिहार-झारखंड की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता और अखंड ज्योति के सीइओ मृत्युंजय तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. सीइओ मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि इस विजन वैन के माध्यम से सालाना करीब 30,000 लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की जायेगी और जांच के आधार पर हर वर्ष 5,000 से अधिक जरूरतमंद मरीजों के निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन किये जायेंगे. यह मोबाइल क्लिनिक दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों में नेत्र सेवाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभायेगा. कार्यक्रम का मंच संचालन अखंड ज्योति के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विवेक विकास ने किया. चीफ ग्रोथ ऑफिसर कैथरीन ने स्वागत संबोधन दिया, जबकि ट्रस्टी अभिषेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर कई लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
