शंकरडीह बाजार से हनुमान मंदिर तक की जा रही अतिक्रमण हटाने की तैयारी
प्रशासन द्वारा शंकरडीह बाजार से महेंद्र मिश्र चौक होते हुए हनुमान मंदिर तक क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की तैयारी की जा रही है.
जलालपुर. प्रशासन द्वारा शंकरडीह बाजार से महेंद्र मिश्र चौक होते हुए हनुमान मंदिर तक क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की तैयारी की जा रही है. इस दायरे में सड़क किनारे बने स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण प्रशासन की सूची में हैं. संभावित कार्रवाई को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. वहीं बांध के बगल में बने आलीशान मकानों के मालिकों में भी प्रशासन के बुलडोजर का डर साफ देखा जा रहा है. लोगों के बीच चर्चा है कि यदि अभियान के दौरान बांध क्षेत्र को भी निशाना बनाया गया, तो बड़े पैमाने पर कार्रवाई हो सकती है. हालांकि इस संबंध में प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. कार्रवाई की आशंका के बीच अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, वहीं बाजार क्षेत्र में भय, असमंजस और आक्रोश का माहौल व्याप्त है. प्रशासन का कहना है कि अभियान का उद्देश्य सरकारी व सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना है. तो वही कोपा में भी चलेगा प्रशासन का बुलडोजर अंचलाधिकारी ने कहा कि पैमाईश की गयी बाजार को ही फिलहाल अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा रहा बात अतिक्रमण का तो किसी भी स्थिति में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा चाहे जो भी हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
