राजद नेता को मुखिया व समर्थकों ने चाकू मारकर किया घायल

छपरा : बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चौबाह स्थान निवासी राजद नेता को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना सोमवार को देर रात की है. घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में इलाज के लिए मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 6:17 PM

छपरा : बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चौबाह स्थान निवासी राजद नेता को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना सोमवार को देर रात की है. घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में इलाज के लिए मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घायल राजद नेता मांझी थाना क्षेत्र के चौबाह स्थान निवासी लालबाबू चौधरी बताया जाता है. इस मामले में घायल लालबाबू चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल ने बताया कि वह मांझी प्रखंड राजद के एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष है. मांझी पूर्वी पंचायत में चल रहे नल जल योजना के कार्यान्वयन में अनियमितता के खिलाफ बीडीओ से शिकायत की थी जिसके कारण नाराज मुखिया ने इस घटना को अंजाम दिया है.

घायल ने बताया कि मांझी पूर्वी पंचायत के मुखिया नवरत्न प्रसाद, उनके भतीजा प्रिंस कुमार तथा धनजी प्रसाद गुप्ता व तीन अज्ञात लोगों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. इस मामले में घायल का बयान भगवान बाजार थाना की पुलिस ने दर्ज की है और फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.