सारण : सिपाही पद पर ज्वाइन करने पहुंचा नालंदा का युवक निकला फर्जी

फिरौती के लिए व्यवसायी के पुत्र का अपहरण छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के योगिनिया कोठी मुहल्ले से एक छात्र का अपहरण कर लिया गया. घटना शुक्रवार की है. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. योगिनिया कोठी मुहल्ले के निवासी कबाड़ व्यवसायी मो इमामुद्दीन उर्फ मन्ना की लिखित शिकायत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 9:10 AM
फिरौती के लिए व्यवसायी के पुत्र का अपहरण
छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के योगिनिया कोठी मुहल्ले से एक छात्र का अपहरण कर लिया गया. घटना शुक्रवार की है. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. योगिनिया कोठी मुहल्ले के निवासी कबाड़ व्यवसायी मो इमामुद्दीन उर्फ मन्ना की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
अपहृत छात्र मो सोनू (17 वर्ष) है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अपहृत छात्र के परिजनों से अपहरणकर्ताओं ने चार लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. हालांकि पुलिस ने फिरौती मांगने की पुष्टि नहीं की है. बताया जाता है कि हथियार से लैस अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. छात्र के पास मोबाइल फोन भी है और उसी के वाट्सएप नंबर से फिरौती की मांग किये जाने की बात भी सामने आयी है.
एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है.