देवर द्वारा छेड़खानी का विरोध करना विवाहिता को पड़ा महंगा, मारपीट कर घर से निकाला, उसके बाद…

छपरा : बिहारमें छपराके बनियापुरमें गलत मंशा से देवर द्वारा छेड़खानी करने का विरोध करने पर विवाहिता को मारपीट कर दुबारा घर से निकाल दिया गया. घर में वापस आने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी. धमकी और प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने थाने पहुंच ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा न्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 6:30 PM

छपरा : बिहारमें छपराके बनियापुरमें गलत मंशा से देवर द्वारा छेड़खानी करने का विरोध करने पर विवाहिता को मारपीट कर दुबारा घर से निकाल दिया गया. घर में वापस आने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी. धमकी और प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने थाने पहुंच ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है.

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने अपने ससुर रामेश्वर द्विवेदी पर अवैध संबंध बनाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. थाना क्षेत्र की सिहोंरियां निवासी आलोक द्विवेदी की पत्नी मुन्नी कुमारी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उसकी शादी बीते वर्ष 2009 में हुई थी. शादी के दौरान मायके वालों ने उपहार स्वरूप पांच लाख रुपये की सामग्री व आभूषण पति व ससुर को दिया था. परंतु, शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. पति भी उसके साथ दुर्व्यवहार करता रहा तथा जान मारने की धमकी देता था. विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया गया जिसकी प्राथमिकी पूर्व में भी महिला थाने में दर्ज करायी गयी है.

महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी के बाद ससुराल वालों ने समझौता कर प्रताड़ित नहीं करने का आश्वासन दिया था तथा एक बुलेट बाइक की मांग की थी. प्राथमिकी में ससुर तथा पति के अलावा रघुनंदन दूबे, तारा देवी, देवर नवेंदु कुमार, पुतुुल कुमारी को नामजद किया गया है. बताया गया है कि पीड़िता बीते नौ वर्षों से प्रताड़ित तथा अपने ही घर में असुरक्षित है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान की जा रही है. दोषियों की गिरफ्तारी अविलंब की जायेगी.

येभीपढ़ें… बिहार के औरंगाबाद में फिर वायरल हुआ प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो, तीन गिरफ्तार