Samastipur news: Punjab National Bank: पीएनबी ने 51 समूह एकाउंट खोलकर महिलाओं को दिये दो करोड़ रुपये

सिंघिया में पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से कृषि प्रसार कार्यक्रम कलाली चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के नजदीक शनिवार को आयोजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:00 PM

सिंघिया : सिंघिया में पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से कृषि प्रसार कार्यक्रम कलाली चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के नजदीक शनिवार को आयोजित किया. कृषि प्रसार कार्यक्रम में प्रखंड के स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया. इस दौरान महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने समूहों को बताया कि ग्रामीण महिलाओं तक पहुंच सुनिश्चित करके बैंक की विभिन्न स्कीमों की जानकारी प्रदान करना है. स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को समूहों के गठन, वित्तीय सहायता और रोजगार की शुरुआत करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश की उन्नति में महिलाओं का आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है. यदि प्रत्येक घर की महिला आर्थिक रूप से सशक्त होंगी. उसका घर संचालन के साथ-साथ देश तरक्की में भी योगदान बढ़ेगा. इसलिए पूरे देश में स्वयं सहायता समूह गरीब महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में सुधार करने में गति प्रदान कर रहा है. आज के इस अवसर पर ही 51 समूह अकाउंट खोलकर 2 करोड़ की लोन की राशि प्रदान की गई. मौके पर दरभंगा सर्किल के एजीएम रवि भूषण झा, डीजीएम रजनीश पांडेय, उप प्रबंधक संजय कुमार यादव, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्यंत कुमार पुष्कर, दरभंगा के जीविका प्रबंधक सूक्ष्म वित्त एवं शाखा के कर्मचारी प्रकृति कुमार, शिल्पी कुमारी, श्याम मंडल, गोपाल कुमार के अलावा व्यापारिक संपादक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है