Samastipur News:पहला सेमीफाइनल दलसिंहसराय ने 65 रनों से जीता

सांसद खेल महोत्सव 2025 का पहला सेमीफाइनल टी 20 क्रिकेट मैच छात्रधारी उच्च विद्यालय दलसिंहसराय के प्रांगण में दलसिंहसराय एवं हाजीपुर के बीच खेला गया

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 29, 2025 7:09 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : सांसद खेल महोत्सव 2025 का पहला सेमीफाइनल टी 20 क्रिकेट मैच छात्रधारी उच्च विद्यालय दलसिंहसराय के प्रांगण में दलसिंहसराय एवं हाजीपुर के बीच खेला गया. टॉस हाजीपुर के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. दलसिंहसराय की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुराग ने 48 संतोष ने 41 और सत्य ने 38 रनों का योगदान दिया. दलसिंहसराय की पूरी टीम ने अपने 9 विकेटों के नुकसान पर 20 ओवर में 213 रनों का स्कोर खड़ा किया. हाजीपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए याकूब ने चार विकेट आशीष ने दो विकेट और सचिन ने दो विकेट लिया. दूसरी इनिंग में हाजीपुर की टीम ने 214 रनों का पीछा करते हुए 17.2 ओवरों में अपने सभी विकट खोकर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस तरह पहला सेमीफाइनल दलसिंहसराय की क्रिकेट टीम ने 65 रनों से जीता. हाजीपुर की तरफ से बल्लेबाजी में अंकित ने 51 नंदकिशोर ने 43 और सत्यम ने 12 रनों का योगदान दिया. दलसिंहसराय की तरफ से गेंदबाजी में रॉबिन झा ने तीन विकेट, कप्तान कुणाल मणि ने दो विकेट व रोहन पांडे ने दो विकेट लिया. मैच में रोबिन झा दलसिंहसराय क्रिकेट क्लब के तेज गेंदबाज ने शानदार तीन विकेट लिये. और उन्हें पूर्व खिलाड़ी शशांक प्रियदर्शी के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. मैच में अंपायर्स की भूमिका विकास कुमार पंकज एवं उमेश राय ने निभाई. ऑनलाइन स्कोरिंग में माधव कुमार और उत्कर्ष सौरभ उपस्थित थे. मैच में मुख्य रूप से नन्द कुमार चौधरी, गणेश प्रसाद सिंह, प्रियवंत कुमार चौधरी, नफीस सोहेल, देवेश मोनी, पूर्व कप्तान मो. नवाब, अशफाक अंसारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है