Samastipur News:मेरी तरह आप भी दिल को बहलाते रहिए…
मेरी तरह आप भी दिल को बहलाते रहिए, जैसे चले काम अपना, काम चलाते रहिए खाते रहने के लिए, कुछ दूसरों को खिलाते रहिए
Samastipur News:समस्तीपुर : मेरी तरह आप भी दिल को बहलाते रहिए, जैसे चले काम अपना, काम चलाते रहिए खाते रहने के लिए, कुछ दूसरों को खिलाते रहिए,ले दे के निपट जाये, तो हर काम निपटाते रहिए. कुछ इसी तरह की कविताओं गूंजता रहा, केन्द्रीय विद्यालय समस्तीपुर के निकट स्थित कुसुम सदन का प्रांगण. मौका कुसुम पांडेय स्मृति साहित्य संस्थान के द्वारा आयोजित काव्य सम्मेलन का. रचनाकारों से एक बढ़कर एक कवितायें प्रस्तुत की.काव्य सम्मेलन भीषण ठंड में भी दूर-दूर से बड़ी संख्या में रचनाकार उपस्थित हुए. आगत अतिथियों का स्वागत डॉ. रामेश गौरीश ने किया. अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ. मुकेश कुमार ने की. संचालन गजलकार प्रवीण कुमार ””””चुन्नू कर रहे थे. शिक्षाविद् मो. जावेद विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान रहे. कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार पाण्डेय ने दिसंबर माह में उत्पन्न हिन्दी साहित्य के आधार स्तंभ भिखारी ठाकुर, रामवृक्ष बेनीपुरी, पाण्डेय रामायण प्रसाद शर्मा डॉ. धर्मवीर भारती,अटल बिहारी वाजपेई उपेन्द्र नाथ अश्क, प्रभाकर माचवे, यशपाल,बाल कृष्ण शर्मा नवीन,रमा शंकर मिश्र विद्रोही, रघुवीर सहाय, बनारसी दास चतुर्वेदी,पं. मदन मोहन मालवीय,श्रीलाल शुक्ल आदि के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर विशद चर्चा करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की. साथ ही प्रसिद्ध क्रांतिकारी खुदीराम बोस तथा सरदार ऊधम सिंह के शौर्य तथा ऊत्सर्ग की चर्चा के अतिरिक्त इस सदी के अध्यात्म के प्रखर क्रांतिकारी व्यक्तित्व ओशो रजनीश का भी स्मरण कराते उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. नया साल का अभिनंदन तथा बीते साल की कष्टदाई यादें, नारी सशक्तिकरण, भिखारी ठाकुर के गीत,पावस हेमंत की परंपरागत गीत के अलावा हास्य व्यंग ग़ज़ल तथा मंहगाई पर अनेक रचनाएं आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं. इस कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. राम सूरत प्रियदर्शी द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया. राज कुमार चौधरी, शिवेंद्र कुमार पाण्डेय, विष्णु कुमार केडिया, प्रवीण कुमार चुन्नू, दीपक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. परमानंद लाभ, मो. जावेद, राम लखन यादव, स्मृति झा, अशोक कुमार वर्मा, डॉ. राम सूरत प्रियदर्शी, डॉ. मुकेश कुमार ,शुभम कुमार,तेज नारायण सिंह तपन आदि ने खूब मनोरंजन किया. समाप्ति के पूर्व इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक व शहर के नामचीन चिकित्सक डॉ. रामेश गौरीश को उनके जन्मदिन पर समवेत रुप से बधाई दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
