Samastipur News:अस्पताल में बढ़ने लगे ठंड प्रभावित मरीज

अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में दिन व दिन अप्रत्याशित ठंड के प्रकोप बढ़ने से कोल्ड-कफ सहित नस में दर्द की शिकायतें आ रही है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 29, 2025 6:56 PM

Samastipur News:पूसा : अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में दिन व दिन अप्रत्याशित ठंड के प्रकोप बढ़ने से कोल्ड-कफ सहित नस में दर्द की शिकायतें आ रही है. इससे निबटने के लिए सुरक्षित रहने की जरूरत है. बच्चों पर विशेष निगरानी रखने की भी आवश्यकता है. ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ विनय कुमार कहते हैं कि बच्चों को ठंड की कहर से बचाने की जरूरत है. ठंड में कोल्ड पीड़ितों की संख्या अधिक आ रही है. धोबगामा निवासी नितेश कुमार एवं मुकेश कुमार ठाकुर ने अस्पताल में बच्चों एवं परिवार को दिखाने लाये थे. जहां पर नितेश कुमार चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों का मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होता है. मरीज पंक्तिबद्ध खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं. बीपी चेक कर रही स्वास्थ्यकर्मी मोबाइल पर बात करने में व्यस्त थी. पत्नी एवं बच्चों को दिखाने आये थे. इस ठंड में परिवार बच्चों को लेकर घर से अस्पताल आना भी दुर्लभ सा प्रतीत होता है. सभी मरीजों को समुचित इलाज के उपरांत घर लौटने की जल्दी रहती है. डॉ विनय कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ आनंद कुमार, जीएनएम स्नेही कुमारी, फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार, ऑपरेटर आकांक्षा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है