Samastipur News:बैठक में स्मृति सभा की तैयारी पर विमर्श

देश के मशहूर रंगकर्मी, लेखक-कवि व सोशल एक्टिविस्ट सफदर हाशमी के शहादत दिवस पर आगामी 02 जनवरी 2026 को स्टेशन चौक स्थित गांधी परिसर में ''''स्मृति-सभा'''' का आयोजन किया जाएगा.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | December 29, 2025 7:18 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : देश के मशहूर रंगकर्मी, लेखक-कवि व सोशल एक्टिविस्ट सफदर हाशमी के शहादत दिवस पर आगामी 02 जनवरी 2026 को स्टेशन चौक स्थित गांधी परिसर में ””””स्मृति-सभा”””” का आयोजन किया जाएगा. यह निर्णय सोमवार जनवादी लेखक संघ, जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा एवं सीआईटीयू की संयुक्त बैठक में लिया गया. शहर के चकनूर स्थित शहनाई विवाह भवन में जनवादी लेखक संघ के जिला अध्यक्ष शाह ज़फ़र इमाम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनवादी लेखक संघ के जिला सचिव डॉ. अरुण अभिषेक, उपाध्यक्ष कासिम सबा, कोषाध्यक्ष सुरेश राम एवं शमशाद आलम, सीआईटीयू के जिला सचिव मनोज कुमार गुप्ता एवं संजय कुमार तथा जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के जिला सचिव चन्द्रेश्वर राय तथा नरेन्द्र कुमार टुनटुन ने बैठक में हिस्सा लेकर कार्यक्रम की सफलता हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किए. विदित हो कि 01 जनवरी 1989 को दिल्ली से करीब चालीस किलोमीटर दूर साहिबाबाद के झंडापुर कस्बे में ””””हल्ला बोल”””” नाटक करते समय स्थानीय असामाजिक तत्वों ने कलाकारों पर जानलेवा हमला कर दिया और अपने साथियों को बचाने में सफदर हाशमी बुरी तरह घायल हो गए और 02 जनवरी 1989 को दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई. उनकी याद में देशभर के लेखक,कवि एवं प्रगतिशील बुद्धिजीवी हर साल विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सफदर को याद करते हुए नाट्य आन्दोलन के क्षेत्र में उनके योगदान की चर्चा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है