Samastipur News:रसलपुर गंगा घाट पर पीपा पुल निर्माण कार्य शुरू, परिचालन की जगी उम्मीद
मोहनपुर प्रखंड के धरनी पट्टी पूर्वी एवं हरदासपुर दियारे के बीच गंगा नदी पर पीपा पुल निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष है.
Samastipur News:मोहिउद्दीनगर : मोहनपुर प्रखंड के धरनी पट्टी पूर्वी एवं हरदासपुर दियारे के बीच गंगा नदी पर पीपा पुल निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष है. इससे बाढ़ के दौरान सुरक्षित आवाजाही,बेहतर कनेक्टिविटी, किसानों को बाजार तक पहुंच, छात्रों की पढ़ाई व व्यापार की सुविधा सुनिश्चित होने कि आस बढ़ गई है. आजादी के करीब आठ दशक बाद हरदासपुर दियारे की हजारों की आबादी को नाव के सहारे यात्रा से न सिर्फ छुटकारा मिलेगा अपितु लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित होगा. गंगा नदी पर एक किलोमीटर लंबा एवं 20 मीटर चौड़ा पीपा पुल करीब 40 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. निर्माण कंपनी ने पीपा पुल निर्माण की तकनीकी संरचनाओं को विकसित करने के लिए रसलपुर गंगा घाट के पास बेस कैंप स्थापित किया है. जिसमें दर्जनों कर्मी पुल निर्माण में लगने वाली सामग्रियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. जिस तरह से निर्माण कार्य तेजी से संपन्न किया जा रहा है, इससे प्रतीत होता है कि मार्च 2026 तक पीपा पुल निर्माण कार्य संपन्न कर लिया जाएयेगा. अगले वर्ष अप्रैल महीने से पुल से परिचालन की संभावना जताई जा रही है. इस परियोजना को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है. स्थानीय लोगों का बताना है कि पीपा पुल बनने से क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी. वहीं गंगा के कटाव से विस्थापित हुए हजारों लोगों को अपनी जड़ों की ओर लौटने की उम्मीद जगने लगी है. पुल निर्माण होने से पटना जिले के बख्तियारपुर व मोहनपुर प्रखंड के बीच न सिर्फ दूरी घटेगी बल्कि भावनात्मक संबंधों को भी आयाम मिलेगा. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व स्थानीय सांसद नित्यानंद राय एवं विधायक राजेश कुमार सिंह ने रसलपुर घाट एवं हरदासपुर दियारे के बीच बनने वाले पीपा पुल का शिलान्यास किया था. अब निर्माण कार्य शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों ने सरकार, सांसद व विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
