Samastipur News:बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित
प्रखंड कार्यालय में सोमवार को विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड के विभिन्न विभागों के कर्मियों को सम्मानित किया गया.
Samastipur News:खानपुर : प्रखंड कार्यालय में सोमवार को विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड के विभिन्न विभागों के कर्मियों को सम्मानित किया गया. सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वच्छता विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. स्वच्छता पर्यवेक्षक यशवंत चौधरी, सोनू पटेल, रंजन कुमार, सुबोध सहनी, शिवजी कुमार, आदित्य कुमार, रामबाबू शर्मा, मनीष कुमार, आवास सहायक, रोजगार सेवक आदि को निर्वाचन 2025 में वाहन कोषांग के रूप में सौंपे गये दायित्व का लगन, निष्ठा और उत्साहपूर्वक निर्वहन करने के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक उमेश दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर बीपीआरओ संजीव सिंह, शिक्षक लाल बाबू, चिकित्सा पदाधिकारी डा नीतीश कुमार राणा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
