Samastipur News: माता-पिता व शिक्षक हमेशा चाहते कि उनके बच्चे उनसे आगे जाएं : राज्यपाल
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मानव की प्रकृति ऐसी है कि वह दुनिया में हर जगह विजय हासिल करना चाहता है, कामयाबी हासिल करना चाहते हैं,
समस्तीपुर : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मानव की प्रकृति ऐसी है कि वह दुनिया में हर जगह विजय हासिल करना चाहता है, कामयाबी हासिल करना चाहते हैं, लेकिन दुनिया में दो लोग हैं, एक माता-पिता और दूसरा शिक्षक जिनकी इच्छा होती है कि ये बच्चे उनसे आगे निकल जाये. उन्हें पीछे छोड़ दें. इसी सहारे सभ्यता व संस्कृति आगे बढ़ती है. अगर माता-पिता व शिक्षक ऐसा सोचते हैं तो हमारा उनके प्रति क्या कर्तव्य है, यह जरूर साेचियेगा. उनके लिये आपके मन में समर्पण और आदर का भाव होना चाहिये. उनके लिये श्रद्धा का भाव होनी चाहिये. वे सिंघिया खुर्द में एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स के 10 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे आखिरी सांस तक विद्यार्थी बने रहना चाहते हैं. उन्होंने इसके लिये छात्रों को अपना साथी भी करार दिया. उन्होंने कहा कि यहां आकर मैं केवल प्रभावित नहीं हूं, मुझे बहुत खुशी है. भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर के इस ग्रामीण क्षेत्र में इतनी शानदार संस्था को देख कर वास्तव में अगर हम देखे तो भारत में भी और दुनिया में भी छात्रों के अध्ययन में उनकी एकाग्रता हो इसको सुनिश्चित करने लिये शहरों से दूर ही संस्थाएं बनायी जाती है, और मुझे यह ज्ञात हो गया यहां पर आकर. छात्रों से निवेदन करते हुये कहा है आपको जो मौका मिला है, ये सबको नहीं मिलता है. इसका जो बेहतरीन सदुपयोग है, वे आपके द्वारा होना चाहिये. शिक्षा का उद्देश्य क्या है आप विद्या अध्ययन क्यों करते हैं, जब आप किसी संस्थान में आकर शिक्षा अध्ययन का काम करते हैं, आपका दूसरा जन्म होता है. शिक्षण संस्थान चलाने वाले, शिक्षा देने व शिक्षा लेने वाले एक परिवार की तरह होते हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री ने कहा कि इलाके में 1904 में एक प्राइमरी स्कूल हुआ करता था, शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है वे बधाई के पात्र हैं, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का उन्होंने संकल्प लिया है. शिक्षा के क्षेत्र में जो इलाका वंचित है, सरकार उसके लिये भी कोशिश कर रही है. सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि पढ़ाई का अवसर में जीवन में सबसे अच्छा अवसर है. अपने अभिभावक के सपनों को पूरा करें, अपनी पूरी जिंदगी की नींव तैयार करने के अवसर को बेकार नहीं गवायें.
कौशल करें विकसित : सिग्रीवाल
सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि अच्छे काम करने वाले शिक्षण संस्थानों को बिहार सरकार प्रोत्साहित करती है. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मन लगाकर अपने अंदर के काबलियत को, कौशल को विकसित करें.
शिक्षा का दूसरा विकल्प नहीं : सांसद
सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि शिक्षा का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. यह हमें शक्ति प्रदान करता है, अपनी शक्ति को युवा पहचानें. ज्ञान एक ऐसा दीप है वर्तमान हीं नहीं भविष्य को भी उज्ज्वल करता है. संस्थान के अध्यक्ष एसके मंडल व सचिव मोनी रानी ने आगत अतिथि का स्वागत किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन बेतिया मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन ने किया.झलकियां
– राज्यपाल को कार्यक्रम स्थल पर बैंड की धुन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया- संस्थान के अध्यक्ष व सचिव ने अतिथियों को मोमेंटो व शॉल देकर किया सम्मानित– नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की हुई कैपिंग- नर्सिंग, पारा मेडिकल, फर्मा सहित सभी संवर्ग के छात्रों को कैंडल जलाकर दिलायी गयी शपथडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
